Saturday, May 29, 2010

Prince of Persia

Rating : Go for it 7 -8 out of 10 . Light and Fun

Likes: Gemma Arteron screen presence, Jake Gyllenhaal character and persona, setting of various scenes, few side characters esp. the guy taking care of ostrich race, few fight scenes

Average : Storyline

Dialogue: What is right needs to be done w/o fear of consequences.
The bond of brothers is the sword that is defense of the kingdom

Particular element : The sands of time that when released reverses time hold in a dagger. The naming of the protagonist Dastan meaning Champion in Persian and the character hassasin.

It is good to have a bigger role for her than seen in The Clash of Titans where her beauty was equally majestic.

Cheers,

Wednesday, May 26, 2010

Talking to a loved one after a long time

तेरे इंतज़ार में जल जाता हूँ
तुझसे मिलकर पिघल जाता हूँ, बह जाता हूँ
दीवाना हूँ , परवाना हूँ
शमा तेरी दीवानगी में ज़िन्दगी जी जाता हूँ !

तू प्यास हैं , बादल हैं , बरसात हैं ,
तू पवन हैं , खुशबु हैं , सांस हैं
तू धड़कन हैं , जुबान हैं , जज्बात हैं
इस मुसाफिर और तेरी जो यह मुलाक़ात हैं
ज़िन्दगी भर की एक सौगात हैं !

आज दिल को निचोड़ना चाहा हैं
किश्ती को साहिल पार ले जाना चाहा हैं
खुद को तुझमे भूलना चाहा हैं
जैसे धरती को सावन से मिलाना चाहा हैं |

बेपनाह प्यार का एक मज़ा हैं
फनाह होने का एक मज़ा हैं
रब की यही रजा हैं
की मोहब्बत ज़िन्दगी का मज़ा हैं |